इटावा। उत्तर प्रदेश पुलिस के ईमानदार, तेजतर्रार और आम जन मानस को अच्छी पुलिसिंग देने वाले चर्चित वरिष्ठ पुलिस कप्तान आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली समन्वित जन शिकायत निवारण प्रणाली(आईजीआरएस)/जनसुनावई पोर्टल पर दर्ज शिकायतो के निस्तारण में प्रदेश का सर्वोच्च स्थान हासिल कर कीर्तिमान रच दिया है।
जुलाई माह में जनपद ने यूपी भर के अन्य जिलों को पछाड़ते हुये प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। तथा जनपद इटावा पुलिस द्वारा जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जमकर प्रशंसा की गयी है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों से आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों का समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में एक बार इटावा पुलिस टीम ने पूर्ण अंक प्राप्त कर अपना प्रथम स्थान सुरक्षित कर लिया।