मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। मुलायम सिंह के नामांकन करने के दौरान सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी माैजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को
नेता जी के नामांकन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उपस्थित जनसैलाब ने अपने प्रिय नेता मुलायम सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प भी लिया।
शिवपाल यादव की गैर मौजूदगी लोगों में
नामांकन प्रक्रिया के दाैरान शिवपाल यादव की गैर मौजूदगी लोगों में चर्चा का विषय रही। माैजूद न होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना है। इसके पीछे एक और बड़ी वजह यह थी पूर्व में मुलायम और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल द्वारा एक अप्रैल को नामांकन पत्र एकसाथ दाखिल करने की खबरें चल रहीं थीं। लेकिन बाद में शिवपाल ने फिराेजाबाद लोकसभा सीट के लिए 30 मार्च को ही अपना नामांकन भर दिया था।