Breaking News

मतदाता सूची ठीक करने व मतदान बढाने पर प्रशासन का जोर

लालगंज-रायबरेली। लोकसभा चुनावो के बाबत जिन लोगो के नाम मतदाता सूची मे नही है उनके लिये अभी भी 9 अप्रैल तक मौका है। 9 अपै्रल के पहले अपना फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करदे जिससे मतदाता सूची मे नाम जोडा जा सके। यह जानकारी देते हुये लालगंज एसडीएम जीतलाल सैनी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान के प्रतिसत को बढाने के लिये भी प्रसासन ने कमर कस ली है। इस बार हर हाल मे मतदान के प्रतिसत को बढाया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्रो में मतदाता

एसडीएम ने कहा कि सरेनी व हरचन्दपुर विधानसभा क्षेत्रो में मतदाता द्वारा मतदान बढाने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। जगह जगह पोस्टर बैनर लगाये जा रहे है। लोकतंत्र के महापर्व पर वोट डालने के लिये लोगो को जागरूक किया जा रहा है। आल्हा व लोकगीतो के जरिये जगह जगह कार्यक्रम कराकर भी लोगो को वोट डालने के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम ने प्रबुद्ध वर्ग व मीडिया से भी सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि हम सभी को मतदान बढाने की दिसा मे जनता जनार्दन को जागरूक करना होगा। उन्होने इस बार 65 से 70 प्रतिसत मतदान होने की सम्भावना जतायी है। एसडीएम ने कहा कि अब तक नये नाम जोडने के लिये 5200 फार्म जमा हुये है। मानक के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पुष्पक भी मौजूद रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...