Breaking News

Mumbai: मादक पदार्थ की तस्करी मामले में तस्कर जैद गिरफ्तार

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने कथित मादक पदार्थ तस्कर जैद को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से मादक पदार्थ मामले से तस्कर का ‘संबंध’ माना जा रहा है। गिरफ्तार जैद पर मुंबई में आयोजित होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों में मादक पदार्थों की आपूर्ति का आरोप है। है।

एजेंसी सूत्रों की माने तो जैद से पूछताछ के दौरान, राजपूत की लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ दर्ज मादक पदार्थों से संबंधित मामले में ‘महत्वपूर्ण जानकारी’ मिली है।

इससे पहले एजेंसी ने पिछले सप्ताह मादक पदार्थों की कथित तस्करी के लिये पश्चिमी मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। माना ये जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद ही जैद को गिरफ्तार किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

क्रोएशिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने मोदी, जानें इस यूरोपीय देश से भारत के संबंध क्यों हैं खास

कनैनिस्किस (कनाडा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन की अपनी ‘‘सार्थक’’ यात्रा पूरी करने के ...