Breaking News

नगर परिषद ने कराया रन फॉर यूनिटी आयोजन

बीनागंज। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज द्वारा मिनी मैराथन “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन महाविद्यालय परिसर चाचौड़ा बीनागंज में कराया गया। महाविद्यालय अंतर्गत सुबह 9:30 बजे ब्लॉक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी और स्कूल एवं कॉलेज छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाई गयी।

रन फॉर यूनिटी : तहसीलदार ने हरी झंडी दिखा कर

इसके उपरांत अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय परिषद से राजीव गांधी चौराहा बीनागंज तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। तहसीलदार ने हरीझंडी दिखा कर दौड़ का शुभारंभ किया। जिसमें स्कूल कॉलेज छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। परिषद द्वारा मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मिनी मैराथन दौड़ का समापन राजीव गांधी चौराहा पर किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गरबा

शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की टीम द्वारा मिनी मैराथन दौड़ के उपरांत उत्कृष्ट विद्यालय परिषद के छात्रों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं टीम द्वारा गरबा किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रखे गए आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें तहसील के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

चेन्नई सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार विनोज ने की पीएम की तारीफ, कहा- हमें उनकी कार्यशैली पर भरोसा है

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही भाजपा ने पांचवी सूची भी जारी कर दी। इसमें ...