चौरीचौरा/गोरखपुर। ग्रामीण पत्रकार परिषद् द्वारा आपात बैठकका आयोजन केंद्रीय कैंप कार्यालय चैरीचैरा पर किया गया, जिसमे गौरी लंकेश को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा संयुक्त रूप से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही सरकार से मांग की गयी की उनकी हत्या की सीबीआई द्वारा जाँच करायी जाये, साथ ही हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दी जाये ।राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० कल्याण पाण्डेय ने कहा कि गौरी लंकेश की हत्या तथाकथित लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पर प्रहार है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगाद्य उन्होंने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की साथ ही कहा कि एक पत्रकार और पत्रकारिता पर जिस तरह आये दिन हमले हो रहे हैं, इससे यह समझा जा सकता है कि देश में लोकतंत्र नाजुक दौर से गुजर रहा है। गौरी लंकेश की हत्या पर जिस तरह के बयान और बातें किसी विशेष पार्टी व धर्म को लेकर की जा रही है वह लोकतंत्र के लिए बहुत घातक हैद्य अंत में दो मिनट का मौन रख पत्रकार गौरीलंकेश के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्राथना की गई ।इस दौरान मुख्य रूप से आशुतोष पाण्डेय, अनिल वर्मा, तौफीक अहमद, रामसेवक पासवान, विनय कुमार, रविन्द्र शुक्ल, रंजीत आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
Tags Anil Verma Ashutosh Pandey Chauri chaura gorakhpur Ramsewak Paswan Ranjit Ravindra Shukla Rural Press Council Taufiq Ahmed Vinay Kumar
Check Also
फिक्की फ्लो ने आयोजित की ‘स्वयं शक्ति प्रतियोगिता’: उद्देश्य था स्वयं सहायता समूहों को मंच देना, 10 चयनित समूहों को मिलेगा ब्रांडिंग में सहयोग
रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम में फिक्की फ्लो के तत्वावधान में स्वयं शक्ति प्रतियोगिता का आयोजन ...