लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र रिषभ मल्होत्रा को इंग्लैण्ड के चार प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा उच्चशिक्षा हेतु चयनित किया गया है। रिषभ को इम्पीरियल कालेज, लंदन, यूनिवर्सिटी कालेज, लंदन, यूनिवर्सिटी आॅफ एडिनबर्ग एवं यूनिवर्सिटी आफ वारविक द्वारा उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश की पेशकश की गई है। इस प्रकार सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान-विज्ञान एवं शैक्षिक रिकार्ड की बदौलत विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है जिसके शान्तिपूर्ण वातावरण में उन्हें ज्ञान एवं प्रतिभा को विकसित करने का भरपूर अवसर मिला।