सलोन। टीवी देखने से मना करने पर एक युवक ने ग्राम प्रधान के देवर व बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की लकड़ी के खूंथ व धारदार हथियार से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद घर के बाहर तखत पर सो रहे मृतक के बड़े भाई प्रधानपति पर युवक ने जानलेवा हमला कर उसे भी मरणासन्न कर दिया।गम्भीर रूप से घायल प्रधानपति को लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना पर कोतवाली प्रभारी के साथ कई थानों की फोर्स, क्षेत्रीय विधायक सलोन, पुलिस अधीक्षक और फारेंशिक टीम प्रभारी मौके पर पहुँच गई।
ग्राम प्रधान ने दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस ने ग्राम प्रधान के देवर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जब कि मृतक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेवली निवासी देवकली पत्नी राम भवन प्रधान है।जब कि छोटा भाई शिवभवन भाजपा का बूथ अध्यक्ष है।और गांव से लगभग 200 मीटर दूर छोटी माइनर के समीप आटा चक्की का कारखाना खोल रखा है।
रविवार को देर रात्रि राम भवन के घर पर गांव का ही पड़ोसी युवक कमलेश साहू(30) पुत्र राम सजीवन टीवी पर फ़िल्म देख रहा था।लगभग साढ़े ग्यारह बजे प्रधानपति ने टीवी बन्द कर दी और युवक को घर जाने के लिए कहा।लेकिन युवक ने प्रधानपति राम भवन को गालियां देनी शुरू कर दी।जिसके बाद परिजनों ने युवक के पिता को बुलाया।वही पिता राम सजीवन ने लड़के कमलेश को थप्पड़ लगाते हुए घसीट कर शिव भवन की आटा चक्की के बगल अपनी राइस मिल पर ले जाकर सो गया।
बीजेपी बूथ अध्यक्ष शिव भवन
इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कमलेश ने लकड़ी के खूंथ से पहले बीजेपी बूथ अध्यक्ष शिव भवन के सर पर वार करते हुए उसे मौत कर घाट उतार दिया।उसके बाद युवक राइस मिल से दो सौ मीटर दूर स्थित प्रधान के घर पहुँचा, और बाहर तखत पर सो रहे प्रधानपति राम भवन पर लकड़ी के खूंथ व धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे मरणासन्न कर दिया।चीख पुकार सुन कर परिजन जब घर के बाहर पहुँचे तो राम भवन खून से लथपथ पड़ा था।वही छोटे भाई की हत्या की खबर से गांव में तनाव व्याप्त हो गया।
गम्भीर रूप से घायल प्रधानपति को सलोन पीएचसी से सहारा हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया।वही देर रात हुई वारदात की सूचना पर सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, क्षेत्राधिकारी शशिकान्त सिंह, फारेंशिक एक्पर्ट प्रतिभा तिवारी घटना स्थल पर पहुँच गई।वही घटना स्थल से ब्लड के नमूने को लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया।कोतवाली प्रभारी सुधीर चंद्र पांडे ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।मृतक के पिता जगदीश की तहरीर पर उमेश, कमलेश, धर्मेश, राम सजीवन साहू के खिलाफ हत्या और जान से मार डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें :-बंगाल में सिंडीकेट सरकार : प्रधानमंत्री मोदी