फ़िरोज़ाबाद। हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के अवसर पर मुस्लिम समाज ने सेंट्रल टॉकीज चौराहे 3 कुंतल खिचड़ी का वितरण किया। मुस्लिम समाज के मुख्य लोगों ने करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के नेतृत्व में 3 कुंतल खिचड़ी का वितरण किया गया जिसमें हाफिज. मौलाना व्यापार मंडल व समाज के मुख्य लोगों अपने हाथ से राह चलते लोगों को खिचड़ी को खिलाया।
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने कहा कि मुस्लिम समाज कई वर्षों से मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का कार्यक्रम करता है.
खिचड़ी बांटने का मुख्य उद्देश समाज में यह संदेश देना है कि हम सभी हिंदू मुस्लिम भाई एक साथ मिलकर दोनों त्योहारों को मनाते हैं और प्यार मोहब्बत और भाईचारे से रहते आए हैं चाहे होली हो या ईद हो हम दोनों भाई कैंप लगाकर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते है यह हमारे फिरोजाबाद की तहजीब है।
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी. जिला महामंत्री व स्वर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय. जी ने कहा कि हर साल हिकमत उल्लाह खान मुस्लिम समाज की तरफ से सभी हिंदू भाइयों को खिचड़ी बांटकर मोहब्बत का संदेश देते हैं वह बहुत सराहनीय है।
इसी तरह के कार्यक्रम शहर में होते रहना चाहिए जिससे प्यार मोहब्बत भाईचारा हमेशा बना रहे। हाफिज बसर, हाफिज तारीख, कारी मसलेउद्दीन, तरुण जैन क्रांति मंच के अध्यक्ष प्रदीप जैन, रामपाल यादव, अरविंद यादव, व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता इंपीरियल, आसिम खान युवा जिला महामंत्री व्यापार मंडल व्यापारी नेता आमिर नवाज, आरिफ कुरैशी, असलम, भोला, विजय भांभानी, फैजी खान, नीरज वार्ष्णेय, दीपक तिरंगा, शकील कुरेशी, पप्पू ठाकुर, ज्वेलरी मार्केट संगठन कॉस्मेटिक संगठन व सदर बाजार समिति के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा