- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, March 29, 2022
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के परिपेक्ष्य मे नान इंटरलाॅक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन नियमानुसार किया जायेगा।
सीवान से 04 अप्रैल, को प्रस्थान करने वाली सीवान छपरा अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। छपरा से 04 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। छपरा से 04 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
वाराणसी सिटी से 04 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। बलिया से 04 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी से 04 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
बलिया से 04 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। शाहगंज से 04 एवं 05 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
कुछ गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन लिया गया है। उनमें आनन्द विहार टर्मिनस से 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। बलिया से 03 अप्रैल, को प्रस्थान करने वाली बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी मऊ में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
बलिया से 03 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी। कोलकाता से 03 अप्रैल, को प्रस्थान करने वाली कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस बलिया मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी। गाजीपुर सिटी से 04 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से चलायी जायेगी।
जिन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है उनमें नई दिल्ली से 31 मार्च, 01 एवं 03 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। बलसाड़ से 01 अप्रैल, को प्रस्थान करने वाली बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
अमृतसर से 02 अप्रैल, को प्रस्थान करने वाली अमृतसर-जयगनर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। डिब्रूगढ से 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली डिबू्रगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। बलसाड़ से 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।
लखनऊ जं.से 03 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार मऊ फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्दविहार टर्मिनस से 03 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार मऊ फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। छपरा से 04 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।