बिधूना/औरैया। कस्बा के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में पत्नी से विवाद के बाद नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग कर्मी में मकान के पास बनी कांसीराम कालौनी के एक आवास में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कर्मी को फंदे पर लटका देख आसपास के लोग कर्मी को फांसी के फंदे से उतारकर सीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्मी की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा बिधूना के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी रवि कुमार (35 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश नगर पंचायत बिधूना में आउटसोर्सिंग कर्मी के रूप में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे वह शराब पीकर के नशे में घर पहुंचा था।
👉 साहित्य संगिनी मंच पर ‘हिंदी हमारा गौरव’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जहां पर शराब के नशे में उसका अपनी पत्नी राम कांती से विवाद हुआ। जिसके बाद रवि घर से रस्सी लेकर निकला और पास में ही बनी कांसीराम कालौनी के एक आवास में जाकर फांसी लगा ली।
Please also watch this video
आउटसोर्सिंग कर्मी को फांसी पर लटकता देखकर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पत्नी व पिता राम प्रकाश उसे लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी महेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी।
Please also watch this video
कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजन युवक को फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये थे। डाक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।