Breaking News

नमामि गंगे ने मणिकर्णिका घाट पर की सफाई

वाराणसी। मणिकर्णिका घाट के गंगा तट पर बुधवार को नमामि गंगे ने सफाई की। गंगा की तलहटी से प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्री को निकाला। पुरातन से भी पुरातन मणिकर्णिका घाट व रत्नेश्वर महादेव के आसपास गंगा किनारे की गंदगी को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाया।

पौराणिक घाटों पर गंदगी न करने के स्वच्छता संकल्प के पश्चात गंगा किनारे के कोने-कोने की सफाई की गई। जनभागीदारी से गंगा किनारे की स्वच्छता बनाए रखने का आवाह्न किया गया। श्रमदान के दौरान नमामि गंगे टीम के सदस्य जोश में घोष कर रहे थे कि ‘आओ घर घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं।’

अभियान का नेतृत्व करते हुए काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों से गंदगी न करने की अपील की । कहा कि सदियों से हम मां गंगा से लेते आ रहे हैं। अब गंगा को स्वच्छ कर गंगा की पीड़ा हरने की बारी हमारी है। हमें जनभागीदारी द्वारा गंगा की पीड़ा को हरना होगा। गंगा के लिए संकट बन चुके पॉलीथिन से होने वाली हानियों को समझाया।

श्रमदान में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, रश्मि साहू, रंजीता गुप्ता, सूर्यांशु शुक्ला ने भाग लिया।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...