Breaking News

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, रात्रि के 12 बजते ही घंटा घड़ियाल व जयकारों से गूंज उठा समूचा क्षेत्र

शाम से ही शुरू हो गए भजन कीर्तन, पूजा आरती के बाद लगाया गया माखन, मिश्री और पंचामृत का भोग

बिधूना/औरैया। देवकी सुत गोविंद ऊं वन्दे कृष्ण जगत गुरु, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की व हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ सोमवार की रात्रि कस्बा व क्षेत्र के मंदिरों एवं घरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। गृहस्थों ने रात 12 बजे शंख और घंटा घड़ियाल बजाकर लड्डू गोपाल को लड्डू, मक्खन, मिश्री, पंचामृत और पंजीरी का भोग लगाकर भजन कीर्तन किये।

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जन्मोत्सव कार्यक्रम से पहले भगवान कृष्ण की ससुराल कुदरकोट स्थित अलोपा देवी मंदिर, कस्बा के राधा कृष्ण मंदिर अछल्दा रोड़, राधाकृष्ण मंदिर लोहा मंडी, शिव मंदिर तिलक नगर, वनखंडेश्वर मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर चंदरपुर रोड़, शिव मंदिर कछपुरा, पसुआ के पशुपति नाथ मंदिर एवं ऐली के ऐलटेश्वर महाराज आश्रम के अलावा घरों में देर रात तक भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की झांकियों और उत्सव की साज-सज्जा चलती रही।

👉  पैसे न होने के कारण 70 किलोमीटर साइकिल से आते-जाते थे राजकुमार राव, मां को दिया अपनी सफलता का श्रेय

Nand's Anand Bhayo Jai Kanhaiya LalRemove term: as soon as 12 o'clock in the night the entire area echoed with gongs and cheers. as soon as 12 o'clock in the night the entire area echoed with gongs and cheers.

तहसील क्षेत्र में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों व घरों में सुंदर झांकियां सजाने के साथ भगवान श्रीकृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया। सभी जगह प्रभु कृष्ण के गीत बजते रहे। देर रात्रि 12 बजे घंटे व घडियालों की आवाज से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र का वातावरण कृष्णमय हो में गया।

मार्केट में दिन भर झूले, सिंहासन, झालरें, खिलौने और मूर्तियों के साथ भगवान के वस्त्र, फल और मेवा आदि की खरीदारी चलती रही।

कृष्ण भक्तों ने दिन भर उपवास रख कन्हैया की पूजा अर्चना की। इसके बाद घड़ी में जैसे ही रात्रि के 12 बजे वैसे ही कृष्ण जन्म का उत्सव शुरू हो गया। अपने-अपने घरों में भक्तों ने भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया।

बिधूना कोतवाली पुलिस ने भी परिसर में स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर को झालर, फूलमालाओं व गुब्बारों से सजा कर वहां भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया। जन्मोत्सव के अवसर पर कोतवाली पुलिस की ओर से लोगों को भोज भी कराया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, कोतवाल महेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर भूपेन्द्र चौहान एवं बृजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक शंभू नाथ, उप निरीक्षक सुघर सिंह, उप निरीक्षक कृष्णगोपाल, बृजेंद्र सिंह चौहान आदि पुलिस कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

👉  शिवाजी की प्रतिमा ढहने के मामले में नौसेना ने करेगी जांच; ठेकेदार और सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज

भगवान कृष्ण की ससुराल कहे जाने वाले कुदरकोट (कुंदनपुर) स्थित रुक्मिणी देवी मंदिर पर सैकड़ों महिला व पुरूष भक्तों ने मौजूद रहकर भजन कीर्तन किया और अर्ध्य रात्रि के बाद भगवान के जन्म का उत्सव नाच गाकर मनाया।

इसके बाद हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की व यशोदा के घर आयो लल्ला, मचो है आज हल्ला जैसे भजनों से घर व मंदिर गुंजायमान होते रहे। इस मौके पर घरों में छोटे-छोटे बच्चों को कान्हा रुप में सजाया गया और उनका पूजन भी किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जन्म के बाद घरों व मंदिरों में प्रसाद का वितरण हुआ।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

भादो की पूर्णिमा पर महंत देव्या गिरी ने की गोमती माता की आरती कर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस

लखनऊ। डालीगंज के प्राचीन श्रीमनकामेश्वर मठ-मंदिर में महंत देव्या गिरी (Mahant Devya Giri) की अगुवाई ...