जयपुर। फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे हंगामा अब और हिंसक हो गया है। जयपुर के अरावली की पहाड़ियों पर बने नाहरगढ़ किले की दीवार पर चेतन सैनी नाम के व्यक्ति का शव मिलने से फिल्म के विरोध को हिंसक रूप देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति का शव मिला है, उसके आधार कार्ड और मोबाइल से व्यक्ति की पहचान की गई है। शव के पास एक पत्थर भी पड़ा हुआ मिला जिस पर लिखा हुआ था कि “हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते: पद्मावती।” इसके बाद पुलिस मामले की खोज में लगकर तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। दरअसल फ़िल्म पद्मावती में कुछ पद्मावती से जुड़े अंतरंग दृश्य हैं। जिसके विरोध में पहले से काफी विरोध चल रहा था।
Tags Aravali Chetan cremation ground Jaipur Nahargarh fort Opposition padmavati police wall
Check Also
औरंगजेब विवाद को आरएसएस नेता जोशी ने बताया अनावश्यक, कहा- जो भी अनुयायी है वो कब्र पर जाएगा
Nagpur। महाराष्ट्र के औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb’s Tomb) को लेकर छिड़े विवाद को आरएसएस के ...