अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की तरफ से सोमवार को रहस्यमयी चांद को लेकर एक रोमांचक घोषणा की जानी है। नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन उर्फ नासा ने कहा है कि इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी (SOFIA) के लिए स्ट्रेटोस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी से हुई खोज का सोमवार दोपहर को 12 बजे ईस्टर्न टाइम जोन (भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे) मीडिया टेलीकांफ्रेंस में अनावरण किया जाएगा।
साल 2024 में नासा चांद की सतह पर एक पुरूष और पहली बार किसी महिला को भेजने की तैयारी में जुटा है और उनके इस अनावरण के कहीं न कहीं इसी से संबंधित होने के आसार हैं।
एक लंबे समय बाद नासा फिर से चंद्रमा की सतह पर इंसान की वापसी पर प्रयासरत है और साथ ही एजेंसी साल 2030 तक मंगल ग्रह पर भी इंसानों के पहुंचने का लक्ष्य बना रहा है।
एजेंसी की ओर से एक बयान में कहा गया, “अंतरिक्ष को लेकर नासा के गहन अध्ययन द्वारा समर्थित यह खोज चांद को लेकर उसके जानने के प्रयासों में योगदान देती है।”