Breaking News

Jalaram Chaudhary : सम्पूर्ण भारत में चौधरी दूसरे स्थान पर

बीते वर्ष मुम्बई की ओर से लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें भारत के साथ कई देशो के प्रतिभागियो ने भी हिस्सा लिया। इसमें भारत के Jalaram Chaudhary (जालाराम) चौधरी दूसरे स्थान पर रहे।

छोटे से गांव के बड़े युवा कवि Jalaram Chaudhary

मुम्बई की ओर से इस लेख प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव से युवा कवि जालाराम चौधरी का चयन किया गया हैं जिन्होंने सम्पूर्ण भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बारहवां स्थान प्राप्त करके अपने देश का नाम रोशन किया हैं।
इनसे पहले चौधरी को राज्य स्तर पर लघुकथा प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान प्राप्त करने पर “भारतेंदु लघुकथा पुरुस्कार” से नवाजा गया।

हाल ही मार्च 2018 में 19 वर्ष की अल्पायु में ही साहित्यिक क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियों के लिये उन्हें भारत सरकार द्वारा “नेशनल अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया।

  • चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय पिताजी के साथ ही गुरुजनो को दिया।
  • युवा कवि को भव्य समारोह में 11,000 रु की राशि के साथ ही प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
  • चौधरी जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में हिंदी साहित्य के एम.ए प्रीवियस के विद्यार्थी हैं।

 

ये भी पढ़ें- National award प्राप्त जालाराम चौधरी का किया गया सम्मान

About Samar Saleel

Check Also

साइबर अपराध के मामलों में दर्ज होगी ई-जीरो एफआईआर, अमित शाह बोले- जल्द पकड़े जा सकेंगे अपराधी

नई दिल्ली:  साइबर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने नई पहल की है। ...