Breaking News

World Cup 2022: तो इस दिन भारत-पकिस्तान की महिला टीम के बीच आयोजित होगा वर्ल्ड कप

जो सपना हमारे पुरुष क्रिकेटर नहीं पूरा कर सके, वो अब महिला क्रिकेटर करेंगी. जी. वो सपना है वर्ल्ड कप को भारत में लाना. दरअसल ICC ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2022) की डेट फाइनल कर दी है.

इस डेट में वो महामुकाबला भी है जिसके लिए हम सभी भारतीय ICC टूर्नामेंट का इंतजार करते हैं. बिल्कुल ठीक समझे आप. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच की. वर्ल्ड कप शुरू होगा 4 मार्च से.

जिसमें भारत का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा था, पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से मात दी थी. इसका बदला अब महिला क्रिकेटर अपने खेल से लेंगी. उम्मींद है कि पुरुष टीम के जैसे गलती ना करते हुए महिला भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी.

अब अगर एंट्री की बात करें तो इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड साउथ अफ्रीका सीधे तौर पर वर्ल्ड कप में पहुंची हैं. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश वेस्टइंडीज क्वालिफायर खेल कर आए हैं. 6 मार्च की डेट को अपने कैलेंडर में सेव कर लीजिए. क्योंकि इस दिन फिर एक बार दो देशों की नजर क्रिकेट के मैदान पर आकर रुक जाएगी.

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...