बृहस्पतिवार के दिन भारतीय Stock market शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। एक तरफ जहाँ सेंसेक्स 22 अंक गिरकर 36351 के स्तर पर बंद हुआ वहीँ दूसरी तरफ निफ्टी भी 24 अंक की कमजोरी के साथ 10957 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ।
जानें कैसा रहा राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय Stock market का हाल
भारतीय शेयर बाजार की दुनिया में बृहस्पतिवार के दिन सबसे ज्यादा बिकवाली एलटी और कोटक बैंक के शेयर्स में हुई है। एलटी का शेयर 1.99 फीसद की गिरावट के साथ 1263.45 के स्तर पर और कोटक बैंक 4.03 फीसद की कमजोरी के साथ 1345.50 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीँ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.72 फीसद और स्मॉलकैप 0.60 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
वहीँ बात अगर अंतर्राष्ट्रीय बाजार की करें तो यहाँ मिले जुले संकेत देखने को मिल रही है। अमेरिका के शेयर बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 25199 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 2815 के स्तर पर और नैस्डैक 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 7854 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
साथ ही चीन का शांघाई 0.54 फीसद की गिरावट के साथ 2772 के स्तर पर, जापान का निक्केई 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 22832 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 28123 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 2287 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।