Breaking News

जेल में दाल रोटी खाने में Navjot Sidhu को हुई दिक्कत, मेडिकल जांच के लिए राजिंदरा अस्पताल लाया गया

वर्ष 1988 के रोड रेज मामले में पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार सुबह अचानक मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल लाया गया है। सुबह सिद्धू को मेडिकल के लिए राजिंदरा अस्पताल लाया गया है।

इसके बाद अस्पताल कोर्ट में अपनी रिपोर्ट देगा। सिद्धू को एम्बोलिज्म नाम की बीमारी है। इसमें खून के थक्के जमने लगते हैं, वहीं उनका लीवर ग्रेड थ्री कैटेगरी में आता है। इसके अलावा उन्हें गेहूं से एलर्जी है। इसके चलते वे एक स्पेशल डाइट ही लेते हैं।

इसके बाद कोर्ट ने राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को डाक्टरों के बोर्ड से डाइट प्लान बनाकर पेश करने को कहा था।  सिद्धू को लिवर की दिक्कत है। देसी नुस्खे व विशेष आहर पर निर्भर हैं।

जेल में वे दाल रोटी नहीं खा पा रहे। शुक्रवार को जेल गए सिद्धू ने घर से साथ लाईं ड्राई ब्लू बैरीज खाई थी।सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद 20 मई को पटियाला सेंट्रल जेल में रखा गया था।

About News Room lko

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...