Breaking News

रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विवि के परिसरों का निर्माण करेगा एनबीसीसी, बनाएगा एनआईटी सिक्किम परिसर

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में प्रमुख परियोजनाओं का क्रियान्वयन करेगा। अगले तीन साल के भीतर झांसी, दतिया, नेवाड़ी और मुरैना (खजुराहो) में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कई परिसरों के ढांचागत विकास का काम करेगा। करीब 331.9 करोड़ रुपये की इस परियोजना के अंतर्गत एनबीसीसी देश में शैक्षिक बुनियादी ढांचे की उन्नति की दिशा में काम करेगा।

झांसी परिसर में लड़कों, लड़कियों के छात्रावास, कक्षाओं और प्रयोगशालाओं से युक्त शैक्षणिक भवनों का निर्माण होगा। दतिया परिसर में ऑडिटोरियम, खेल सुविधा, मत्स्य पालन तालाब एवं छात्रावास का निर्माण होगा। नेवारी परिसर के लिए कार्यालय भवन, प्रशिक्षण हॉल और बाहरी विकास कार्यान्वित किया जाएगा और मुरैना(खजुराहो) परिसर के लिए स्नातक छात्रों के लिए शैक्षणिक भवन और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

एनबीसीसी बनाएगा एनआईटी सिक्किम परिसर

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सिक्किम के स्थायी परिसर का निर्माण करेगा। ये कैंपस गंगटोक से 45 किलोमीटर दूर खामगडोंग गांव के शांत परिदृश्य के बीच स्थित है। 100 एकड़ के विशाल परिसर में से करीब 50 एकड़ क्षेत्रफल में एनआईटी सिक्किम का स्थायी परिसर विकसित किया जाएगा और नवाचार और शैक्षणिक प्रतिभा के प्रतीक के रूप में काम करेगा।

About News Desk (P)

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...