Breaking News

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर एनसीसी कैडेटों ने आयोजित की मैराथन दौड़

लखनऊ। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में, ब्रिगेडियर रवि कपूर, कमांडर, ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के मार्गदर्शन में लखनऊ ग्रुप मुख्यालय एनसीसी द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान 13 अगस्त को 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा सिकंदराबाग से बीरबल साहनी मार्ग तक 8 किमी मैराथन का आयोजन किया गया। 8 किमी मैराथन को बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

मैराथन में 167 कैडेटों ने भाग लिया। इस दौड़ का उद्देश्य नागरिकों के बीच फिटनेस के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। कैडेटों ने दौड़ के दौरान स्वास्थ्य के महत्व पर बैनर, कार्ड और ध्वज प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान मेजर गीता श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट विभा गंगवार, सीनियर जीसीआई पूर्णिमा वाजपेयी, सीनियर जीसीआई विनीता श्रीवास्तव और सूबेदार मेजर ताजबर सिंह उपस्थित थे।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...