Breaking News

एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभाव को दर्शाया

लखनऊ। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19वीं उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्स शीतल सिंह, आराधना यादव, इशिता मौर्य, ज्योति बिसवाल, सोनी सिंह, शुभ लक्ष्मी चौहान, अर्पिता पाल, कीर्ति मिश्रा, साक्षी गुप्ता, अरुंधति द्विवेदी आदि बड़ी संख्या में कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी के निर्देशन में पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभाव को दर्शाया।

वर्तमान कोरोना महामारी के समय में लोगों को निरंतर स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर आदि के माध्यम से लगातार जन सामान्य तक जागरूकता करने का प्रयास कर रहे हैं। 19वीं उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दिनेश कनौजिया तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव निरंतर कैडेट्स का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया को PDA ने नोटिस जारी कर कहा- बंगले का अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर करें सूचित

 प्रयागराज:  पीडीए की भी अजब-गजब कार्यशैली हैरान कर देने वाली है। इस बार एक वर्ष ...