Breaking News

देश में ढोंगी और सच्चे राष्ट्रवाद पर खुली बहस होने की है आवश्यकता: सुरेन्द्रनाथ

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि देश में ढोंगी राष्ट्रवाद और सच्चे राष्ट्रवाद पर खुली बहस होने की आवश्यकता है। केन्द्र सरकार के मंत्री द्वारा उप्र के मेधावी और अनुभवी युवाओं का अपमान करना किस राष्ट्रवाद की श्रेणी में आयेगा यह सोचने का विषय है। किसी भी देश का निर्माण युवाओं के कंधों पर होता है तथा हमारे देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने में देश के युवाओं की ही भागीदारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के आवाह्न पर ही बढ़-चढ़कर हुयी थी।

हमारे देश के युवाओं ने विज्ञान प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्ला खां, कैप्टन अब्दुल हमीद के साथ-साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल, बाल गंगाधर तिलक जैसे महापुरूषों ने अपनी युवावस्था में ही विश्व के सामने क्रान्तिकारी एवं त्यागी और बलिदानी सेनानियों के रूप में अपने कीर्तिमान स्थापित किये हैं तो डाॅ. होमी भाभा और डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरूषों ने महान वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने निवेशकों के इशारे पर उत्तर प्रदेश के युवाओं का अपमान करना निंदनीय ही नहीं बल्कि ढोंगी राष्ट्रवादी भावना का परिचायक है। जो सरकार स्वयं दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा करते हुये युवाओं को गुमराह करके सत्ता में आयी। उसी सरकार के मंत्री युवाओं का ही अपमान कर रहे हैं। नौकरी न मिलने से उप्र का युवा भावनात्मक रूप से जख्मी है और केन्द्रीय मंत्री का ऐसा बयान युवाओं के जख्मों पर नमक छिडकने जैसा है।

रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री महोदय को उप्र ही नहीं देश की समस्त युवा शक्ति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो इसे केन्द्र सरकार की हठधर्मिता कही जायेगी और छदमवेष धारी राष्ट्रवादी लोगों की हीनभावना उजागर हो जायेगी।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...