Breaking News

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने इंडियन आयडल के सेट पर लिए सात फेरे, वायरल हुआ ये विडियो

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें काफी दिनों से सुर्खियों में थी। सेट पर अनाउंसमेंटे की गई थी कि 14 फरवरी को दोनों शादी करेंगे। लेकिन बता दें कि दोनों ने शादी कर ली है। दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें इंडियन आयडल के सेट पर दोनों एक दूसरे को माला पहना रहे हैं और सामने अग्नि कुंड रखा था जो फेरों के समय होता है। इस दौरान शो के बाकी जज भी वहां दिख रहे थे।

वैसे बता दें कि ये सब सिर्फ शो में हो रहा है। दरअसल, काफी समय से शो में दोनों की शादी का फॉर्मेट चल रहा है। पहले सभी को लगा था कि दोनों सच में शादी कर रहे हैं, लेकिन फिर आदित्य के पिता उदित नारायण ने इस शादी को लेकर ऐसा खुलासा किया कि ये क्लीयर हो गया कि ये शादी शो में सिर्फ टीआरापी के लिए हो रही है।

जानें क्या बोले थे उदित नारायण…

हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए उदित नारायण ने कहा था, ‘आदित्य हमारा एकलौता बेटा है। हम उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। अगर शादी की अफवाह सत्य होती है तो हम दुनिया के सबसे खुशनसीब मां-बाप होंगे। लेकिन आदित्य ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है।’

उदित ने आगे कहा था, ‘मुझे लगता है कि नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी की अफवाह टीआरपी के लिए उड़ाई गई है। यहां नेहा जज है और मेरा बेटा एंकर है।’

About News Room lko

Check Also

Shah Bano case: 40 साल बार अब बड़े परदे पर, एक ऐतिहासिक फैसला जिसने देश के जनमत को दिया बदल

Entertainment Desk। इस साल 1985 के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले (Supreme Court’s Historic 1985 ...