Breaking News

Neil Armstrong : नीलाम हो रहे स्‍पेस सूट समेत अन्‍य सामान

इस नवम्बर नासा के अपोलो अभियान के तहत चाँद पर पहला कदम रखने वाले अंतरिक्ष यात्री Neil Armstrong नील आर्मस्‍ट्रांग के स्‍पेस सूट समेत उनके अन्‍य स्‍मृति सामान को नीलम किया जा रहा है। इसकी नीलामी अमेरिका के डलास में की जा रही है, जो एक नवम्बर से शुरू होकर पूरे नवम्बर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें- तेल के Rate में आज फिर मिली राहत

Neil Armstrong से जुड़े 2 हजार सामान की नीलामी

अमेरिका के डलास में नील आर्मस्‍ट्रांग से जुड़े 2 हजार सामान को नीलाम किया जाएगा। अमेरिका के डलास में शुरू हुई इस नीलामी का आयोजन हेरिटेज ऑक्‍शंस कर रहा है जिसमें पृथ्‍वी की कक्षा में जाने वाले पहले अमेरिकी जॉन ग्‍लेन का हेलमेट भी शामिल है। साथ ही 1903 में राइट बंधुओं द्वारा उड़ाया गए ऐतिहासिक विमान के पंख का टुकड़ा और उसका प्रोपेलर भी शामिल है। इसे नील आर्मस्‍ट्रांग अपने साथ चांद पर ले गए थे। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...