Breaking News

एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम विषम सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनवरी से

• परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 101429 परीक्षार्थी शामिल होंगे

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम की प्र्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगी। दो पालियों की परीक्षा में कुल 101429 परीक्षार्थियों में 32379 छात्र व 69150 छात्राएं शामिल होगी।

यूपी में बिजली-रोडवेज के निजीकरण के खिलाफ योगी सरकार को घेरने की तैयारी

एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम विषम सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनवरी से

शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को यथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। विश्वविद्यालय की प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक होगी। वही द्वितीय पाली की परीक्षा पूर्वांह्न 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक सम्पन्न होगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एनईपी एमए, एमएससी व एमकाॅम की प्र्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की दो पालियों की परीक्षा 8 से शुरू होगी, जो 20 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस परीक्षा में कुल 101429 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें 32379 छात्र व 69150 छात्राएं परीक्षा देंगी।

शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जनपदों के केन्द्रों को आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए गए है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों को सूचित किया जा चुका है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

जयशंकर की डेनमार्क यात्रा, हरित परिवर्तन और रणनीतिक सहयोग पर फोकस

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) 20 मई को डेनमार्क ...