देश में मंदी की मार कोई भी वाहन निर्माता कंपनी अब इससे अछूती नहीं रह रही है फेस्टिवल सीजन आने वाला है लेकिन इसके बावजूद भी ऑटो कंपनियां प्रोडक्शन नहीं कर रही है मारुति के बाद अशोक लेलैंड कंपनी ने भी 5 दिनों के लिए अपना चेन्नई प्लांट बंद रखने का एलान किया है.
इसके अलावा बताया जा रहा है कि हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अगस्त में 70 फीसद से कटकर 3336 ट्रक की रह गई है वहीं पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने करीब 11135 ट्रक बेचे थे.
वही आपको बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी 6 सितंबर से 11 सितंबर तक काम बंद रखेगी और कंपनी ने इस बारे में चेन्नई स्थित कर्मचारियों को सूचित भी कर दिया है इसके अलावा कंपनी के तरफ से कहा गया है कि उसकी तरफ से ऐसा फैसला बाजार में मांग की कमी को लेकर किया जा रहा है और अशोक ले रहे हैं किस तरह के फैसले से सीधा असर कंपनी के 5000 कर्मचारियों पर पड़ेगा वही आपको बता दें कि कंपनी के 5000 कर्मचारियों में से 3000 कर्मचारी ठेके पर हैं.
वहीं ऑटो सेक्टर में मंदी की वजह से टोयोटा मोटर्स ने 16 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रोडक्शन बंद रखा था साथ ही हुंडई ने 9 अगस्त को अपना प्लांट बंद रखने का भी ऐलान किया था मारुति सुजुकी ने भी अपने मांगशेर और गुरुग्राम प्लांट के 2 दिनों को बंद रखने का फैसला किया था टाटा मोटर्स टीवीएस और हीरो मोटर कॉर्प ने भी अस्थाई तौर पर प्रोडक्शन बंद रखने का फैसला किया है.