Nepal PM के.पी. शर्मा ओली आज पहले विदेश दौरे पर भारत पहुंचे। उन्होंने पदभार संभालने के बाद अपने सबसे पहले विदेश दौरे में भारत को चुना। ओली आज अपनी पत्नी राधिका शाक्य के साथ तीन दिनों के लिए भारत की विदेश यात्रा पर हैं। ओली की यह विदेश यात्रा नेपाली प्रधानमंत्री के पद संभालने के बाद विदेश दौरों की शुरुआत भारत से करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कर रहे हैं।
- इस दौरान भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को आगे बढ़ाते हुए जारी रखना है।
- पीएम ओली के साथ नेपाल के मंत्री, सांसद और सीनियर अफसरों का डेलीगेशन भी उनके साथ रहेगा।
Nepal PM, कांग्रेस के कार्यकाल से ज्यादा पीएम मोदी पर भरोसे की उम्मीद
नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के कार्यकाल से ज्यादा विकास की उम्मीद जताई है।
- उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तेजी से विश्व पटल पर आगे बढ़ा है।
- उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
नेपाल ने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पहले विदेश दौरे के तौर पर भारत को चुना है। जिसे वह वर्षों से निभाते हुए परंपरा को बरकरार रखते हुए आगे भी जारी रखने का स्पष्ट संदेश दिया है।
- दोनों देशों के बीच सहयोग और संबंधों को मजबूती देने के लिए नेपाली पीएम केपी ओली शर्मा प्राथमिकता दी है।
- वह पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास और सहयोगी की भावना के प्रति समर्पित हैं।
नेपाल में ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ होगी शुरू
नेपाल के पीएम ने अपने पहले विदेश दौरे के दौरान भारत के प्रति सद्भावना और सहयोग का संदेश दिया। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुछ योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
- इसमें 69 किलोमीटर लंबी मोतीहारी-अम्लेखगंज पाइपलाइन प्रोजेक्ट भी शामिल है।
- इसके पूरा होने पर नेपाल को भारत की ओर से लगातार पेट्रोलियम की सप्लाई होती रहेगी।
- भारत की ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ को नेपाल में मदद के तौर पर शुरू किया जायेगा।