Breaking News

US President ने अवैध प्रवासियों पर की सख्ती

US President डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर शिकंजा कसने पर मुहर लगा दी है। उन्होंने ‘पकड़ने और रिहा करने’ की परंपरा खत्म करने के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परंपरा के तहत अमेरिका में आए अवैध प्रवासियों को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद रिहा कर दिया जाता है।

  • लेकिन अब उनके प्रति बेहद सख्ती बरती जायेगी।

US President, राष्ट्रपति ने मांगी सूची

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए रक्षामंत्री से उन सैन्य प्रतिष्ठानों की एक सूची उपलब्ध कराने को कहा है। जिनका इस्तेमाल करने से अवैध प्रवासियों को हिरासत में रखा जा सकता है।

  • पकड़ने और रिहा करने की नीति खतरनाक परंपरा है।

अमेरिकी नागरिकों की रक्षा करना प्राथमिकता

उन्होंने बयान में कहा, ‘अमेरिकी नागरिकों की रक्षा एवं सुरक्षा राष्ट्रपति की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

  • इसलिए वह देश की रक्षा के अपने वादे को पूरा करेंगे।
  • इसके साथ अमेरिकी कानूनों का सम्मान भी सुनिश्चित करेंगे।’

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...