लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने तमाम अटकलों और कयासों पर विराम लगाते हुए आज स्पष्ट किया कि वह अभी कोई नयी पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। मुलायम ने यहां लोहिया ट्रस्ट कार्यालय परिसर में आयोजित संवाददता सम्मेलन में कहा कि वह अभी नयी पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। अगर इस बारे में कोई सवाल उठा तो संवाददता सम्मेलन कर वह जानकारी दे देंगे। उन्होंने समाजवादी विचारधारा के लोगों से अपील की कि वह सपा से जुड़ें।
मुलायम ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके बेटे हैं लिहाजा उनके साथ उनका आशीर्वाद है लेकिन उनके कई निर्णयों से वह सहमत नहीं हैं। एक सवाल पर मुलायम ने कहा कि वही सपा का नेतृत्व कर रहे हैं।
Tags Guardian Mulayam Singh Yadav Lucknow samajwadi party SP President Akhilesh Yadav
Check Also
पहलगाम आतंकी हमले से देश में आक्रोश, पीएम मोदी ने कहा- आतंकवाद के गढ़ों को खत्म करने का समय आ गया है
नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की ...