Breaking News

नये अध्यक्ष का स्वागत

सताँव/रायबरेली। तेज तर्रार वक्ता, युवा अधिवक्ता और तन,मन,धन से सामाजिक सरोकारों से जुड़े अरुण कुमार यादव को ब्लाक काँग्रेस कमेटी सताँव का अध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश व नया उत्साह पैदा हो गया है।

ब्लाक काँग्रेस कार्यालय में अपने स्वागत से भाव विभोर अरुण यादव उर्फ राजू यादव ने कहा कि वे काँग्रेस को स्थानीय स्तर पर मजबूती देने, प्रत्येक कार्यकर्ता के मान सम्मान को बरकरार रखने और बड़ों के प्रति समर्पित रहने का अपना संकल्प सदैव याद रखेंगे।

पीसीसी सदस्य निशीकान्त सिंह चौहान, सुरेश चन्द्र दीक्षित, विश्वनाथ दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष मो. जफरुल, आदित्य तिवारी, हनोमान सिंह, केशन लोधी व महिला नेत्री बिजली रानी ने राजू यादव को माल्यार्पण किया और अपने अपने विचार व्यक्त किये।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...