Breaking News

Australian Open में लागू होगा नया ट्राइ नियम

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन Australian Open में इस बार से 10 अंकों का टाई ब्रेकर नियम लागू होगा जो अंतिम सेट में स्कोर 6-6 से बराबर हो जाने पर उपयोग में लिया जाएगा। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

एली अवराम का ‘Chamma Chamma” हो रहा वायरल

Australian Open के निदेशक

ऑस्ट्रेलियन ओपन Australian Open के निदेशक क्रेग टिले ने कहा है कि हमने 10 अंकों का टाई ब्रेकर आखिरी सेट में स्कोर 6-6 से बराबर हो जाने पर लागू करने का फैसला किया है ताकि प्रशंसकों को शानदार मुकाबले देखने को मिलें। यह लंबा टाई ब्रेक छोटे टाई ब्रेकर में सर्विस के दम पर हावी होने वाले खिलाड़ियों के वर्चस्व को कम करेगा। अमेरिका ओपन ने 6-6 के स्कोर पर सात अंकों के टाई ब्रेकर का उपयोग किया था।
ऑस्ट्रेलियन ओपन ने साल की शुरुआत में विंबलडन के उस फैसले को लागू किया था जिसमें निर्णायक सेट में स्कोर 12-12 हो जाने के बाद फैसला अंतिम टाई ब्रेकर में लिया जाएगा। फ्रेंच ओपन इकलौता ऐसा ग्रैंड स्लैम है जो अभी तक अंतिम सेट में दो गेम के एंडवांटेज वाले प्रारुप में खेला जाता है।

Iraq को तीन महीने तक बिजली खरीदने की मिली छूट

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...