Breaking News

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों का लक्ष्य, रवींद्र ने खेली शतकीय पारी

वर्ल्ड कप-2023 का 35वां मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए. युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 108 रन बनाए. इस वर्ल्ड कप में उनका ये तीसरा शतक है. कप्तान विलियमसन ने भी 95 रनों की पारी खेली.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. जो भी टीम ये मैच हारती है वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. टूर्नामेंट में दोनों टीमें 7-7 मैच खेली हैं. पाकिस्तान को जहां 3 मैचों में जीत मिली है तो न्यूजीलैंड को 4 मुकाबलों में. 8 अंकों के साथ कीवी टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान टीम 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीत थी. उसने बांग्लादेश को हराया था. न्यूजीलैंड हारकर बेंगलुरु पहुंची है. कीवी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हारी थी. आज के मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को जीतने के लिए 402 रन चाहिए. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसके लिए ये मैच जीतना जरूरी है. कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और विलियमसन ने 95 रन बनाए. फिलिप्स ने 41, चैपमन ने 39, सैंटनर ने 26 रनों का योगदान दिया.
46 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 360 रन है. फिलिप्स 28 और सैंटनर 2 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. रचिन रवींद्र आउट हो गए हैं. वह 108 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद वसीम ने उनका विकेट लिया. कीवी टीम का स्कोर 35.5 ओवर के बाद 261-3 है.
विलियमसन शतक से चूक गए हैं. वह 95 रन पर आउट हो गए हैं. कीवी टीम को ये दूसरा झटका लगा है. स्कोर 248-2 है.
रचिन रवींद्र ने एक और शतक जड़ा है. उन्होंने टूर्नामेंट में तीसरी सेंचुरी बनाई. 88 गेंदों में रवींद्र ने शतक पूरा किया. कीवी टीम का स्कोर 246-1 है. 34 ओवर हो चुके हैं.
न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. रवींद्र एक और शतक की ओर हैं. वह 88 रन पर खेल रहे हैं. विलियमसन 71 रन पर हैं. कीवी टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 211 रन है.
27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 181-1 है. रवींद्र 72 और विलियमसन 59 रन पर खेल रहे हैं.
19 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 119-1 है. विलियमसन 25 और रवींद्र 47 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा है. कॉनवे आउट हो गए हैं. वह 35 रन बनाकर आउट हुए. हसन अली ने उनका विकेट लिया. 68 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है.
न्यूजीलैंड की तूफानी शुरुआत हुई. 8 ओवर में ही उसके 50 रन पूरे हो गए हैं. कॉनवे और रवींद्र 26-26 रन पर खेल रहे हैं. कीवी टीम का स्कोर 56-0 है.
4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22-0 है. रवींद्र 9 और कॉनवे 10 रन पर खेल रहे हैं.
मुकाबला शुरू हो चुका है. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी गेंद संभाल चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं.

About News Desk (P)

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...