Breaking News

नौ सड़कों का किया लोकार्पण, शहीद चौक का भी उद्घाटन किया

रायबरेली:  नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी मंगलवार को दिशा की बैठक में शामिल हुए। इससे पहले वह लखनऊ-रायबरेली सीमा पर बने चुरुवा हनुमान मंदिर सुबह 10.09 बजे पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और बछरावां पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सुबह 10.45 बजे वह रायबरेली शहर पहुंचे जहां फिरोज गांधी डिग्री कालेज चौराहा पर बने शहीद चौक का उद्घाटन किया।

इसके बाद उन्होंने 70.900 किमी की नौ सड़कों का लोकार्पण किया। यह सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गई हैं। एफडीआर तकनीक का उपयोग सड़क निर्माण में हुआ है। 5367.88 लाख की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया है।

सांसद सड़कों का लोकार्पण करने के बाद बचत भवन में आयोजित दिशा (जिला अनुश्रवण समिति) की बैठक में पहुंचे। वहीं, कांग्रेसियों को पुलिस ने राहुल गांधी से भेंट तक नहीं करने दी, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिरोज गांधी चौराहा पर हंगामा भी किया।सांसद की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील किया गया है। किसी को भी कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई है।

About News Desk (P)

Check Also

जिनकी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया दावा, उन किसानों से मिलने कर्नाटक जाएंगे JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल

नई दिल्ली:  वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर बनी संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष ...