Breaking News

झगड़े का रास्ता खोलने एवं रियल एस्टेट उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है वक्फ बिल : लोकदल

लखनऊ। लोकदल (Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (National President Chaudhary Sunil Singh) ने वक्फ बिल (Waqf Bill) को पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार वक्फ बिल के जरिए वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर उद्योगपतियों और रियल स्टेट कारोबारी को लाभ (Benefit Industrialists And Real Estate Businessmen) पहुंचाने का काम करेगी। चौधरी सुनील ने आरोप लगाया है कि अगर बीजेपी यह बिल मुसलमान के हक (Rights of Muslims) के लिए ला रही है तो मुसलमान क्या चाहते हैं यह मुसलमान से पूछ लेना चाहिए।

चौधरी सुनील सिंह ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि बीजेपी को बिना मांगे किसान और मुसलमान की फिक्र हो रही है, जो सरकार सड़कों पर मुसलमान को नमाज पढ़ने नहीं दे रही हो वह सरकार मुसलमान के हितों के लिए वक्फ बिल को लाकर उनके हितैषी कैसे हो सकते है ? उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार और चिराग पासवान को मुसलमान भाइयों को जवाब देना होगा। बीजेपी सिर्फ मुसलमान के लिए ही कानून बनाने का काम कर रही है।

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पारदर्शिता को ताख पर रखकर सरकार इस तरीके के वक्फ बिल को लेकर आई है। इस बिल में वक्फ की प्रॉपर्टी सरकार अपने कब्जे में लेना चाहती है। यह बिल देश में अमन – शांति को बिगाड़ने वाला है। यह बिल झगड़ा करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। सुनील सिंह ने आरोप लगाया है कि यदि यह कानून बनता है तो वक्फ की संपत्तियां कम हो जाएगी, क्योंकि इन वक्फ की संपत्तियों पर सबसे ज्यादा रियल एस्टेट उद्योगपतियों का कब्जा है। वक्फ की संपत्तियों पर सबसे ज्यादा कब्जा उद्योगपतियों का और रियल स्टेट कारोबारी का है। पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा।

जनता दर्शन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, निदान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि जिन लोगों का वक्फ की जमीन पर कब्जा है, बिल पास होने के बाद यह जमीनों के मालिक बन जाएंगे। वक्फ की संपत्तियां कम हो जाएंगे। उनके जमीनों को मुक्त करने की यह बहुत बड़ी साजिश है। उदाहरण के तौर पर मुकेश अंबानी का घर मुंबई में इनटालिया भी वक्फ की जमीन पर बना हुआ है। 12 वर्ष से उनका कब्जा है, जिसका मुकदमा अदालत में अभी भी चल रहा है। बिल पास होते ही वह उस जमीन के मालिक बन जाएंगे। यह बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण जैसा है।

About reporter

Check Also

निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने साध्वी प्राची से की शिष्टाचार भेंट

आगामी फिल्म ‘कारसेवक’ को मिला नैतिक समर्थन लखनऊ। फिल्म निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय (Akhilesh Kumar ...