Breaking News

तेजी के साथ खुले शेयर मार्किट में देखने को मिली गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी का रहा ये हाल

 

भारत सहित दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने के दबाव में शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन बिकवालीजारी रही, जिससे यह करीब 4 वर्ष के निचले स्तर पर आ गया और निवेशकों के 3.76 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 172.62 अंकों की तेजी के साथ 28,460.82 पर खुला और 28,861.30 तक उछला लेकिन जल्द की बिकवाली के दबाव में लुढ़ककर 27,932.67 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 21 अंकों की बढ़त के साथ 8,284.45 पर खुला और 8,441.25 तक उछला लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में 8,178.20 तक टूटा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों से कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी व संयम बरतने की अपील करते हुए कारोबार जगत को भी यह भरोसा दिलाया कि इस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भी सरकार कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वित्तमंत्री के नेतृत्व में एक कोविड-19 इकोनोमिक रिस्पांस टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है।

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में आरएंडबी का पहला और भारत में 26वां स्टोर ठाणे में खुला

बिज़नेस डेस्क। वैश्विक खुदरा दिग्गज अपैरल ग्रुप (Apparel Group) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में अपने अग्रणी ...