अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिकियों से एकजुटता दिखाने का आग्रह किया और कहा कि पक्षपात, कट्टरता और नफरत के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। वर्जीनिया में नस्लीय हिंसा पर दिए विवादित बयान के कारण ट्रंप को चैतरफा आलोचना झेलनी पड़ी थी जिसके कुछ दिन बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। हिंसा तब हुई जब श्वेतों के प्रभुत्व को मानने वाले लोगों और इसका विरोध करने वाले लोगों के बीच झड़प हो गई, इसी बीच एक कार भीड़ पर चढ़ा दी गई और एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हो गए।
घटना वर्जीनिया के शारलोट्सविले में 12 अगस्त को हुई थी। राष्ट्र के नाम अपने पहले प्राइम टाइम संबोधन में ट्रंप ने कहा, हमारी निष्ठा एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी की मांग करती है। अमेरिका के प्रति प्रेम का मतलब है उसके सभी लोगों के प्रति प्रेम। जब दिल में देशभक्ति होती है तो पक्षपात, कट्टरता और घृणा के लिए कोई जगह नहीं रहती।’’ इस संबोधन में उन्होंने अफगान नीति पर भी बात की और दक्षिण एशिया में अपनी आगामी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।