अभिनेत्री मनीषा कोईराला तराई के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए नेपाल जा रही हैं। नेपाली मूल की 47 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्वीटर पर बताया है कि राहत कार्य में योगदान देने के लिए वह अपने गृह देश जा रही हैं। मनीषा ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘‘पहले, भूकंप और अब बाढ़… विनाशकारी खबरों से मेरा दिल डूब गया… मैं यूएनएफपीए टीम के साथ तराई जा रही हूं… इस संकट में कुछ काम का हो सके, इस उम्मीद के साथ प्रार्थना करती हूं।’’
वर्ष 2015 में नेपाल में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र काठमांडो के उत्तर-पश्चिम में करीब 80 किलोमीटर दूर था। इस हादसे में 7,000 से अधिक लोग मारे गये थे और 14,123 लोग घायल हुये थे। अगस्त महीने में नेपाल ने भारी बाढ़ और भूस्खलन का सामना किया था जिसमें 120 लोग मारे गये और करीब 35 लोग लापता हो गए। देश भर में हुयी मूसलाधार बारिश के कारण करीब 60 लाख लोग प्रभावित हुये हैं।
Tags actress Manisha Koirala Kathmandu landslide Mumbai Nepal
Check Also
भारत से पहले यूएसए में रिलीज होगी साउथ की ये बड़ी फिल्म, बुकिंग शुरू; जानें रिलीज डेट
अभिनेता अजित कुमार की आगामी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से ...