लखनऊ. आप के लखनऊ संयोजक गौरव माहेश्वरी ने नगर निगम लखनऊ की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ में हुई पहली बरसात ने ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है।
राजधानी में शनिवार को हुई बारिश से पूरा शहर डूब गया द्य डालीगंज पुल पर बारिश के बाद रेलवे पुल के नीचे पानी में रोडवेज बस का आधा हिस्सा डूब गया, स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने मानसून आने से पहले शहर के चोक नाले, नालियों की सफाई नहीं कराइ,पानी की निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं कराये गये। जिसकी वजह से बरशात का पानी सडक़ों पर भर गया, हमेशा की तरह इस बार भी निगम ने कागजों पर सफाई का काम दिखाते हुए करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है, आम आदमी पार्टी ने निगम की सफाई व्यवस्था पर हमेशा सवाल खड़े करती रही है, निगम द्वारा हर साल किये जा रहे करोंड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की शिकायत नगर विकास मंत्री सहित मुख्यमंत्री से भी की गई लेकिन उनके द्वारा आज तक निगम के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है।