एटा। राजा का रामपुर,जैथरा एवं अस्थायी गो आश्रय स्थल नगला प्रेमी का स्थलीय निरीक्षण कर संख्या का मिलान,भूसे का भंडार दाना सहित सभी बिंदुओं पर की जाँच। जांच में कुछ स्थानो पर बरसात के पानी के निकास के लिये पर्याप्त व्यवस्था करने के दिए सख्त निर्देश।
इसके साथ ही सभी गोवंश की टैगिंग एवं नर गोवंश के बधियाकरण के भी निर्देश दिए।गोवंश की सुपुर्दगी एवं कान्हा आश्रय स्थलों में गोवंश के रखरखाव पर संतुष्ट दिखे नोडल
अधिकारी।
इस दौरान उन्होंने बरसात मे गोवंश के रख रखाव पर विशेष बल देने की बात कही। इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सधिकारी अलीगंज डा. आर के शर्मा, डा. गौरव गंगवार, डा. सचिन गोयल, डा. अंकुर सिंह, डा. हेमेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह