औरैया। मंगलवार की सुबह अचानक बिधूना सीएचसी निरक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी राजाराम को अपने बीच देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएचसी पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले रजिस्टरों की जांच की डॉक्टरों व कर्मचारियों को जरुई दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सीएचसी में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ ही सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करने के साथ ही मरीजों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, किट पहनकर मरीज ही हर तरीके से इलाज की प्रतिक्रिया बरती जाए कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
नोडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रिमत बीमारी से हर हाल में सभी को बचाना है और खुद भी बचना है। इस मौके पर फार्मासिस्ट कुँवर बहादुर, डॉक्टर पदम् सिंह, डॉक्टर विवेक गुप्ता, पिंकल दुबे, मनीष, के.वी. शाक्या, अविचल पांडेय आदि समस्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर