Breaking News

नोएडा : शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर पति ने की पत्नी की हत्या

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कैंसर पीड़ित पति ने कथित रूप से शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी । पुलिस ने आज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया ।

नगर पुलिस अधीक्षक नोएडा ने बताया

नगर पुलिस अधीक्षक नोएडा अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को छिजारसी गांव निवासी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और इसके बाद से आरोपी पति अजय उर्फ महेश फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि थाना फेस तीन पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर अजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है। बीमारी के चलते ही पत्नी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाती थी।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसी वजह से उसने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें- जर्मनी : प्लेन में सवार 33 यात्रियों के कान से निकला खून

ये भी पढ़ें-ओकुहारा ने थाइलैंड ओपन में सिंधु को हराया

 

 

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद: एक संगठन ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस का किया सम्मान 

  शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारी संगठनों में मतभेद ...