औरैया। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ककोर स्थित कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए भाजपा व सपा समर्थित प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस दौरान दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का उनके कार्यालयों में जमावड़ा दिखाई दिया। नामांकन पत्र खरीदने के बाद भी बसपा की संभावित उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। जिससे अध्यक्ष पद के लिए अब यहां भाजपा व सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।
औरैया में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कलेक्ट्रेट में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान के समक्ष सबसे पहले 11:15 बजे सपा समर्थित प्रत्याशी रवि दोहरे त्यागी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमल सिंह दोहरे ने 12:45 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी या अव्यवस्था न होने पाये इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम समेत अन्य अधिकारी पूरे समय तक खासे सक्रिय दिखे।
नामांकन प्रक्रिया की दौरान जहां भाजपा की ओर से सांसद रामशंकर कठेरिया, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा नेत्री श्रीमती मंजू सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह आदि कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में मौजूद रहे, तो सपा की ओर से पूर्व सांसद प्रदीप यादव, पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद इरशाद व जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव पार्टी समर्थकों के साथ सपा कार्यालय में मौजूद रहे।
वहीं बसपा की ओर जिला पंचायत सदस्य वंदना गौतम द्वारा नामांकन खरीदने और पार्टी समर्थित चार सदस्य होने के बावजूद नामांकन पत्र दाखिल न किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पति एवं बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर संघप्रिय गौतम ने कहा कि वंदना अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेंगी। आगे की रणनीति पर कहा कि मतदान की तारीख दूर है अभी किसी का समर्थन नहीं कर रहे हैं किन्तु वह गुंडों की पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे, वक्त आने पर निर्णय लिया जायेगा। इसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत का रास्ता आसान नजर आने लगा है।