गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के क्रम में अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत सभी स्टेशनों पर शुद्ध पेय जल की उपलब्धता हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
उत्तर रेलवे ने स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज किए
इस रेलवे के तीनों मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के लिये शीतल पेय जल की व्यवस्था हेतु कुल 237 वाटर कूलर उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें से वाराणसी मंडल के अंतर्गत 85, इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत 77 एवं लखनऊ मंडल के अंतर्गत 75 वाटर कूलर लगाये गये हैं।
इसी प्रकार, यात्रियों के माँग के अनुरूप सस्ता, सुलभ एवं शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु प्रमुख स्टेशनों जैसे कि लखनऊ मंडल के गोरखपुर जंक्शन पर 10, बस्ती स्टेशन पर 1, लखनऊ जंक्शन पर 4, गोंडा स्टेशन पर 3, खलीलाबाद स्टेशन पर 1 सहित कुल 19 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन पर 4, सीवान जंक्शन पर 3, देवरिया सदर स्टेशन पर 2, भटनी जंक्शन पर 1, बलिया स्टेशन पर 2, मऊ जंक्शन पर 2, गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 2, आजमगढ़ स्टेशन पर 1, बनारस स्टेशन पर 2, वाराणसी सिटी स्टेशन पर 2, बेलथरा रोड स्टेशन पर 1, सलेमपुर जंक्शन पर 1, कप्तानगंज जंक्शन पर 1, थावे जंक्शन पर 1 सहित कुल 25 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं।
मेगा स्टार चिरंजीवी ने “हनु-मन” में तेजा सज्जा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की
इन वाटर वेंडिंग मशीनों के माध्यम से रेल यात्रियों को सस्ते दर पर आरओ वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है, जैसे: 300 मिली गिलास (रिफिल) एवं रू3 (कंटेनर के साथ), 1/2 लीटर बोतल रू3 (रिफिल) एवं रू5 (कंटेनर के साथ), 1 लीटर बोतल रू5 (रिफिल) एवं रू8 (कंटेनर के साथ), 2 लीटर बोतल रू8 (रिफिल) एवं रू12 (कंटेनर के साथ) एवं 5 लीटर बोतल रू20 (रिफिल) एवं रू25 (कंटेनर के साथ)।
इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा 13 अप्रैल 2024 से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से निःशुल्क जल सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा इज्जतनगर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 05327 बरेली सिटी-लालकुआँ अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं गाड़ी संख्या 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी के यात्रियों को जिला संघ के लगभग 22 सदस्यों द्वारा निःशुल्क जल का वितरण किया गया।
कांग्रेस ने 17 सीटें जीतने के लिए बनाया खास प्लान, प्रदेश को नौ जोन में बांटकर बनाई गई है योजना
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये 14 अप्रैल, 2024 से मंडल के फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कासगंज एवं बरेली सिटी रेलवे स्टेशनों पर भी निःशुल्क जल सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल से लेकर जून माह तक किया जाता है। इसी प्रकार की व्यवस्था अन्य स्टेशनों पर भी की जा रही है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी