Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर लखनऊ मण्डल में 9 जून होगा आयोजन

  • “जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, रूकें, समपार को पार करने में सावधानी बरतें”

  • विशेष रूप से ईयर फोन लगाकर समपार पार करने के खतरों के बारे में जागरूक भी किया जायेगा

  • अपील- रेलवे क्रासिंग पार करते समय एवं रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति अत्याधिक सतर्कता बरतें

  • अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ा करें

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Tuesday, June 07, 2022

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में 9 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिये मण्डल के सभी रेल खण्डों पर अनारक्षित समपारों तथा विभिन्न स्टेशनों के समीपवर्ती गावों में यातायात, इन्जीनियरिंग , यांत्रिक, सिगनल विभाग के निरीक्षकों/पर्यवेक्षकों तथा रेलवे सुरक्षा बल की देख-रेख में जन जागरण अभियान चलाया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे : अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर लखनऊ मण्डल में 9 जून होगा आयोजन

इस दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं को रेलवे समपारों पर सतर्कता अपनाने से संबंधित नियमों तथा विशेष रूप से ईयर फोन लगाकर समपार पार करने के खतरों के बारे में जागरूक भी किया जा जायेगा।

रेल प्रशासन जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों से अपील करता है कि वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति अत्याधिक सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ा करें। इसी क्रम में मण्डल के विभिन्न रेल खण्डों पर रेलवे पर्यवेक्षक द्वारा सड़क उपभोगकर्ताओं को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 131 एवं रेलवे एक्ट की धारा 161 की जानकारी दी जाएगी तथा सिविल अथारिटीज एवं रेलवे सुरक्षा बल के साथ समपारों पर एम्बुश चेक कराया जाएगा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...