Breaking News

मुकेश अंबानी नहीं, बल्कि चीन का ये कारोबारी है एशिया का सबसे रईस शख्स

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले कारोबारी झोंग शानशान एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ इस साल 70.9 अरब डॉलर से बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गई है। झोंग शानशान अब न सिर्फ एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं, बल्कि उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन के सबसे अमीर व्यक्ति अलीबाबा के जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है। शानशान बोतल बंद पानी और कोरोना की वैक्सीन बनाने जैसे बिजनेस से जुड़े हैं।

झोंग शानशान एक निजी अरबपति हैं, जिनके बारे में मीडिया में कम ही चर्चा हुई है। पत्रकारिता, मशरूम की खेती और स्वास्थ्य सेवा जैसे कामों में किस्मत आजमाने के बाद अब वह एशिया के सबसे रईस शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस साल झोंग की दौलत बढ़कर 77.8 बिलियन पहुंच गई है। उनकी दौलत इस साल काफी तेजी से बढ़ी, जिसके चलते वह एशिया के सबसे दौलतमंद कारोबारी बन गए।

उनके बारे में चीन के बाहर बहुत कम लोग जानते थे। 66 वर्षीय झोंग सियासत में शामिल नहीं हैं और उन्हें चीन में लोन वुल्फ के रूप में भी जाना जाता है। उनको सफलता दो वजहों से मिली। अप्रैल में उन्होंने बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज कंपनी से वैक्सीन बनाई और  कुछ महीनों बाद बोतलबंद पानी बनाने वाली नोंगफू स्प्रिंग कंपनी हांगकांग में जबरदस्त लोकप्रिय हो गई ।

About Aditya Jaiswal

Check Also

वॉल स्ट्रीट में बड़ी गिरावट की खबर, S&P 500 के लिए 18 महीनों में सबसे खराब रहा यह सप्ताह

दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच अमेरिकी शेयर बाजार से बड़ी खबर सामने ...