Breaking News

अब बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में भी हो सकेंगी चिकित्सा से सम्बंधित खून की जांच 

महानिदेशक डॉ. प्रसन्ना कुमार ने बादशाहनगर चिकित्सालय में किया आटोमेटेड बायोकेमेस्टरी एनालाइजर मशीन का उद्घाटन

लाइपेज एलडीएच, मईकोएलबुमिन, सीआरपी, क्वाईन्टिटेटिव, आरए क्वाइन्टिटेटिव, एलडीएल, फासफोरस व आयरन की विस्तृत जांच की मिल सकेगी सुविधाएं

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय बादशाहनगर, लखनऊ के पैथालॉजी विभाग में डॉ. प्रसन्ना कुमार, महानिदेशक रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के कर कमलों द्वारा डॉ के. श्रीधर, ईडीएच (जी) रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, डॉ. बीएन चौधरी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक गोरखपुर, आदित्य कुमार मण्डल रेल प्रबंधक, पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ एंव डॉ. अमरेन्द्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बादशाहनगर की उपस्थिति में बीते 17 अक्टूबर को Fully Automated Biochemistry Analyzer मशीन का लोकार्पण किया गया।

इस नई मशीन की सुविधा से मरीजों को खून की विस्तृत जाँच जैसे लाइपेज एलडीएच, मईकोएलबुमिन, सीआरपी, क्वाईन्टिटेटिव, आरए क्वाइन्टिटेटिव, एलडीएल, फासफोरस व आयरन इत्यादि जॉचें जो कि अब तक अनुबंधित प्रयोगशालाओं से करायी जाती थी वह सभी जॉचें अब बादशाहनगर चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो जायेंगी।

इसके साथ ही इस विभाग के उन्नयन की आधारशिला भी रखी गयी जिसमे नई मशीनों के द्वारा विशेष जाँच एवं लाभार्थियों को उनके घर तक जाँच के सैम्पल एकत्रित करने एवं रिपोर्ट पहुँचाने की व्यवस्था की जायेगी।

महानिदेशक स्वास्थ्य ने अस्पताल में HMIS व्यवस्था का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने मण्डल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी एवं बादशाहनगर व पालीक्लीनिक ऐशबाग से संबंधित सभी चिकित्सक व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...