नए वर्ष में एक जनवरी से आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड तथा यूपीआई से आप एक बार में 5 हजार रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे। यह सीमा रेकरिंग ट्रांजेक्शन हेतु बढ़ी है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते शुक्रवार को कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट के नियम में बड़ा परिवर्तन किया है।
जिसके तहत अब आप कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से अधिक से अधिक 5 हजार रुपये तक का भुगतान बिना किसी पिन के काफी सरलता से कर सकेंगे।
बता दें कि ये सुविधा 1 जनवरी, 2021 से पूरे भारत में लागू होगी। इस कार्ड को प्राप्त करने हेतु आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा। ये 25 बैंकों में उपलब्ध होने संग ही यह कार्ड पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए भी जारी किया जाता है।
अभी ये सीमा 2 हजार रुपये ह। ऐसे में भुगतान करते समय पिन डालने की आवश्यकता नहीं होती है। RuPay के जरिए पावर्ड इस कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।