Breaking News

अब 15 मिनट में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन, आ गई नई टेक्नॉलजी

स्मार्टफोन प्रोसेसर बनाने के लिए मशहूर कंपनी क्वालकॉम ने नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी Quick Charge 5 पेश की है. इसके जरिए 5 मिनट में ही स्मार्टफोन को 0 से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इतना ही नहीं, स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा. यह कंपनी की 2017 में लाई गई क्विक चार्ज 4+ तकनीक का अपग्रेड है. नई टेक्नॉलजी पुराने के मुकाबले 4 गुना तक तेज है. फिलहाल यह टेस्टिंग फेज़ में है और इस साल की तीसरी तिमाही तक फोन में यह टेक्नॉलजी आने लग जाएगी.

15 मिनट में बैटरी फुल चार्ज

क्विक चार्ज 5 टेक्नॉलजी 100W से ज्यादा की चार्जिंग क्षमता सपॉर्ट करती है, वहीं पुरानी तकनीक 45W पावर के साथ आती थी. यह 4000mAh की बैटरी को चार्ज करते समय 10 डिग्री तक कम गर्म करती है. यह पहली जेनरेशन की क्विक चार्ज तकनीक के मुकाबले 10 गुना ज्यादा पावरफुल है. यह एक साधारण बैटरी को शून्य से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 15 मिनट का समय लेगी. वहीं, क्विक चार्ज 4+ के जरिए 15 मिनट में सिर्फ 15 फीसदी बैटरी चार्ज होती है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...