Breaking News

अब भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को औनलाइन शॉपिंग के लिए नहीं होगी इस चीज़ की आवश्यकता

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए वर्चुअल कार्ड ( भारतीय स्टेट बैंक Virtual Card) लेकर आया है। इसके बाद अब ग्राहकों को औनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के लिए प्लास्टिक कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहकों के पास ये कार्ड होने से उन्हें अपने कार्ड गुम हो जाने का भय नहीं बना रहेगा। इस कार्ड की खास बात है कि इसमें भी प्लास्टि कार्ड के सभी विशेषता उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इन विशेषता के बारे में।

1. भारतीय स्टेट बैंक वर्चुअल कार्ड की मदद से ग्राहक अपने एकाउंट डिटेल्स के बारे में जानकारी ​छुपा सकेंगे। ऐसे में किसी भी तरफ के फ्रॉड की आसार कम हो सकेंगी। 2. भारतीय स्टेट बैंक वचुर्अल कार्ड की वैलिडिटी 48 घंटे की होगी। तब तक ही इस कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा।

3. इस कार्ड का क्रिएशन व ट्रांजैक्शन प्रक्रिया OTP की मदद से ही किया जा सकेगा। यह ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा।

4. भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे।

5. भारतीय स्टेट बैंक वर्चुअल कार्ड के लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन लिमिट 100 रुपये व अधिकतम लिमिट 50,000 रुपये होगी।

6. भारतीय स्टेट बैंक वर्चुअल कार्ड का प्रयोग औनलाइन मर्चेंट साइट पर किया जा सकता है। इसका प्रयोग वहीं किया जा सकता है, जहां वीजा कार्ड्स को एक्सेप्ट किया जाता हो।

7. भारतीय स्टेट बैंक का यह वर्चुअल कार्ड सिंगल यूज के लिए ही होगा। इसका मतलब है कि अगर आपने इसका प्रयोग एक ट्रांजैक्शन के लिए कर लिया तो इसे दोबार यूज नहीं कर सकते हैं।

8. इस कार्ड से अमाउंट तभी कटेगा, जब आपका पर्चेज सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

आइए जानते हैं कि आप इस कार्ड को कैस क्रिएट कर सकते हैं।

>> इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक बैंकिंग एकाउंट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

>> इसके बाद आपको ‘e-Card’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यह विकल्प वेबसाइट के टॉप बार पर दिया जाएगा।

>> इसके बाद आपको ‘generate virtual card’ टैब पर क्लिक करना होगा।

>> अब, आप उस अमाउंट को चुनें, जिसे अपने वचुर्अल कार्ड में ट्रांसफर करना चाहते हैं।

>> अगले स्टेप में आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को टिक करने के बाद जेनरेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

>> इसके बाद आपको कार्डहोल्डर का नाम, डेबिट कार्ड एकाउंट नंबर व वर्चुअल कार्ड लिमिट को वेरिफाई करना होगा।

>> आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

>> इस OTP को भरने के बाद ‘कंफर्म’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

सफलापूर्वक वैलिडेशन के बाद कार्ड नंबर के साथ कार्ड की तस्वीर, एक्साइरी डेट आदि जैसी जानकारी आपके ​स्क्रिन पर दिखाई देगी।

>> इस प्रकार आप भारतीय स्टेट बैंक Virtual Card क्रिएट हो जाएगा। अब औनलाइन शॉपिंग के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...